कछवां। धान काटने की मशीन ने लिया युवक की जान
- धान काटने की मशीन में उतर रहे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
कछवां। थाना क्षेत्र के बरैनी, बारीपुर गांव निवासी अमरजीत पुत्र रामधारी उम्र करीब 18 वर्ष की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह अमरजीत अपने खेत में धान काटने की मशीन (सुरुकनी) लेकर खेत पहुंचा था और मशीन को विद्युत से जोड़ दिया।
जिसके पश्चात मशीन चलाने के लिए जैसे ही सुरुकनी को पकड़ा कि वैसे ही मशीन में उतर रहे करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते हैं गांव में हड़कंप मच गया।
- Advertisement -
वही आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया। जिसके पश्चात परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वही युवक पांच बड़ी बहनों व दो भाइयों में छठवें नंबर का बड़ा भाई था।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
