कछवां। जमीन पैमाइश कराने गये प्रधान की हुई पिटाई
कछवां। थाना क्षेत्र के जमुआरी ग्राम प्रधान की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। विकासखंड मझवां के ग्राम प्रधान जमुआरी शंभूनाथ पाठक गुरुवार को राजस्व की टीम के साथ ग्रामसभा की एक जमीन की पैमाइश करने पहुंचे थे। नवीन परती की जमीन पैमाइश करने के बाद ग्राम प्रधान की गांव के ही एक युवक ने जमकर पिटाई कर दिया। जिसके पश्चात ग्राम प्रधान स्थानीय थाने पर पहुंचे और सोनू पाठक नामक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है। वही घटना के चश्मदीद लेखपालों ने मामले को लेकर अनभिज्ञता जाहिर किया। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अंजनी राय ने बताया कि पुलिस को सूचना दिए बगैर ही राजस्व की टीम पैमाइश करने पहुंची थी। जहां कुछ विवाद हुआ है। प्रधान द्वारा तहरीर दिया गया है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
- Advertisement -
