मां विंध्यवासिनी जयंती का कार्यक्रम 21 अगस्त को
- मां विंध्यवासिनी का भव्य श्रृंगार पूजन प्रसाद वितरण एवं भारतीय संगीतकार मां के दर पर देंगे प्रस्तुति
- कुछ जानकारी भगवान दत्त पाठक (राजन) ने दी है
मीरजापुर । विंध्याचल में स्थित जगत जननी मां विंध्यवासिनी के मंदिर प्रांगण में मां विंध्यवासिनी की जयंती का कार्यक्रम 21 अगस्त को आयोजित किया गया जा रहा है , जिसमें मंदिर का भव्य सजावट मां विंध्यवासिनी का श्रृंगार पूजन प्रसाद वितरण के साथ-साथ अखिल भारतीय संगीत समारोह का भी आयोजन किया गया है उक्त जानकारी संस्था के अध्यक्ष भगवान दत्त (राजन)पाठक ने दी है ।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “
- Advertisement -

