मीरजापुर : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई
- आवास विकास कॉलोनी में स्थित राजीव गांधी पार्क में जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ता
- आज 20 अगस्त का दिन पूरे देश में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाया है , आज के ही दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी का जन्म हुआ था ।
मीरजापुर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने हेतु कांग्रेस के कार्यकर्ता नगर के आवास विकास स्थित राजीव गांधी पार्क पहुंचे जहां स्थापित स्वर्गीय राजीव गांधी की मूर्ति पर उन्हें नमन किया गया और उनके द्वारा देश के विकास के लिए किए गए कार्यों पर चर्चा की गई।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य छोटे खान ने बताया कि आज भारत में डिजिटल क्रांति पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के द्वारा ही लाई गई थी साथ ही ग्राम पंचायत की व्यवस्था भी राजीव गांधी ही देश में लेकर आए उनके द्वारा देश को आगे ले जाने के लिए तमाम कार्य किए जा रहे थे इसी बीच उनकी एक आतंकवादी हमले में मौत हो जाती है परंतु उनके द्वारा किए गए कार्यों को आज भी लोग याद करते हैं।
- Advertisement -

आज उनकी जयंती के अवसर पर यहां उनकी मूर्ति पर मालयन पर कर उन्हें नमन किया गया इस दौरान छोटे खान के अलावा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता जुबेदा खातून और महिला विंग की नगर अध्यक्ष शबनम अंसारी समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता रहे मौजूद ।
सद्भावना दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन होता है। देश भर में पार्टी सदस्य अपने पूर्व नेता राजीव गांधी को श्रद्धांजली देते है, उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते है. उनकी फोटो पर माल्यार्पण किया जाता है, दीपक जलाकर उन्हें याद किया जाता है।
दिल्ली में स्थित राजीव गाँधी के समाधी स्थल वीरभूमि में आज के दिन स्व० राजीव गाँधी का पूरा परिवार, करीबी मित्र, रिश्तेदार और कांग्रेस पार्टी के मुख्य लोग इक्कठे होते है और स्वर्गीय राजीव गांधी को नमन करते हैं ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

