मीरजापुर । अमृत काल में लगा एक पोल उद्घाटन के पहले हुआ धराशाई, लोगों में बना चर्चा का विषय
मीरजापुर । कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के संगमोहाल मोहल्ले में आने जाने वाले लोगों पर तीसरी नजर से निगरानी हेतु खड़ा किया गया एक स्टील का पोल , पोल खड़ा होने के कुछ दिनों बाद इसमें कैमरे भी लगा दिए गए लगाए हुए कैमरे अभी चालू भी नहीं हुए थे की पॉल टेढ़ा होकर एक तरफ झुक गया है ।
इस नए पोल के झुकने के चलते लोग यह चर्चा कर रहे हैं की अमृत काल में निर्मित यह स्टील का पोल उद्घाटन के पहले ही हो गया धराशाई ।
- Advertisement -
अभी तक तो बिहार में विभिन्न फूलों के टूटने की खबर आ रही थी अब मिर्जापुर में कैमरे के लिए लगा यह पोल भी उद्घाटन से पहले टूट कर चर्चा का विषय बन गया है
WhatsApp Channel
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“