अहरौरा से जमुई जा रही टेम्पो में ट्रैकटर ने मारा टक्कर दर्जन भर मजदूर घायल
- दो ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर
सोनपुर अहरौरा : स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरौरा जमुई रोड पर स्थित भगोती देई गेट के पास गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे तेज गति से जा रही ट्रैक्टर ने अहरौरा से जमुई जा रही ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे ऑटो में सवार लगभग आधा दर्जन मजदूर घायल हों गए जिसमे दो मजदूरों को अधिक चोट होने के कारण ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
सभी मजदूर अहरौरा से टेम्पो में बैठकर आलू खोदने के लिए जमुई जा रहे थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा इलाज के लिए गए मजदूरों ने बताया की अहरौरा जमुई रोड पर स्थित भगवती देई गांव के पास इमलिया चट्टी की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने अहरौरा से जमुई की तरफ जा रही टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया ।
जिसमें टेम्पो सवार 35 वर्षीय चंद्रावती देवी पत्नी मुन्ना ,18 वर्षीय मनीष पुत्र राम सिंह , निवासी उसरा चमरान अहरौरा, 45 वर्षीय विमला देवी पत्नी लक्ष्मण निवासी अहरौरा , 38 वर्षीय हीरावती देवी पत्नी घनश्याम मूसाखाड चंदौली, 35 वर्षीय गीता देवी पत्नी राम तिलक बरखा चंदौली सहित अन्य मजदूर घायल हों गए।
- Advertisement -
घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस के शैलेंद्र यादव पायलट मनोज सोनकर ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों कोइलाज के लिए अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ।
जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हीरावती देवी व मनीष को गंभीर चोट होने के कारण वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ।
- अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा में चल रहा है ।
- सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया।
- थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की ट्रैक टर चालक मौके से भाग निकला।
वार्ड ब्वाय फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा था इलाज
सूबे की सरकार जहां बेहतर चिकित्सा ब्यवस्था उपलब्ध कराने का वादा कर रही है और न्यायालय भी चिकित्सकों पर लगाम कसने का आदेश दे रहा है वही अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिसको स्थानीय विधायक गोद लिए हुए हैं राम भरोसे चल रहा है ।
गुरुवार को सड़क हादसे में घायल आधा दर्जन मजदूरो जिनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया उनको अस्पताल में एक भी चिकित्सक न होने के कारण फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय उपचार करते नजर आए।
रोड पर उड़ते धूल के कारण रात को कौन कहे दिन में दिखता है रात का नजारा
अहरौरा जमुई मुख्य मार्ग पर चकजाता पहाड़ से भगोतीदेई नहर तक रोड पर इतना अधिक प्रदूषण है और धूल उड़ता रहता हैं कि रात को कौन कहे दिन में ही किसी वाहन के आने जानें के बाद अंधेरा छा जाता हैं और रात का नजारा दिखने लगता है जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं।
बताया जाता हैं की यह क्षेत्र पहाड़ी खनन एव क्रेशर क्षेत्र होने के कारण प्रतिदिन हजारों ट्रक ट्रेलर की आवागमन के कारण रोड पर धूल ही धूल उड़ता रहता है और दिन में नजर आता है रात का नजारा ।
एनजीटी के आदेश का प्रदूषण विभाग पर असर नहीं
अहरौरा जमुई रोड पर स्थित सोनपुर भगोतीदेई घाटी में सड़क के किनारे धूल की मोटी-मोटी परत जमा हुआ है जो हर दिन एक्सीडेंट का कारण बनता जा रहा है ।
एनजीटी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को कार्यवाई करने का आदेश दे रखा है लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मौन बना हुआ है।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma