मीरजापुर में एक महिला जूही सिंह को दो ठगों ने ठग लिया। ठगों ने महिला को मथुरा से आए होने का झांसा दिया और हाथ में जल देकर उसे भ्रमित कर दिया। इसके बाद महिला ने अपने गहने उतारकर ठगों को सौंप दिए, जिनमें सोने की चेन, अंगूठी और मोबाइल फोन शामिल थे। ठग लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “