अदलहाट : सर्प दंश से अधेड़ की मौत
अदलहाट (मीरजापुर) थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर ग्राम निवासी 55वर्षीय विजय त्रिपाठी की सर्पदंश से शुक्रवार को देर रात मौत हो गई।
इब्राहिमपुर ग्राम निवासी विजय त्रिपाठी बाजार के कर्मा रोड के पास एक चाय की दुकान पर चाय पीने के बाद गीलास नीचे रख रहे थे,इसी दौरान सर्प हाथ में डंस लिया। सर्प दंश से हालत गंभीर होने पर स्वजन बीएचयू वाराणसी ले गये।
- Advertisement -
- जहां चिकित्सक ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया ।
- सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचायतनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम हेतु चुनार भेज दिया।

Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

