अपर जिलाधिकारी ने धान क्रय केन्द्रो का किया निरीक्षण, परिसर में साफ सफाई कराने का दिया निर्देश
मीरजापुर 28 दिसम्बर 2024- अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने तहसील सदर, मण्डी समिति में स्थित खाद्य विभाग, भा0ख0नि0 व कृषि उत्पादन मण्डी समिति के धान कय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने खाद्य विभाग मण्डी समिति केन्द्र सदर प्रथम ए यह क्रय केन्द्र खाद्य विभाग के निरीक्षण के दौरान प्रभारी राज कुमार सिंह, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मौके पर उपस्थित मिले। केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 28.12.2024 तक कुल खरीद 8323.20 कु0 की खरीद कुल 144 किसानों से की गयी है, जिसके सापेक्ष 7277.20 कु0 का प्रेषण किया गया है तथा 124 किसानों का भुगतान किया जा चुका है तथा केन्द्र पर 1046.00 कु0 धान प्रेषण हेतु अवशेष है। खाद्य विभाग मण्डी समिति केन्द्र सदर प्रथम बी- यह क्रय केन्द्र खाद्य विभाग द्वारा संचालित है। केन्द्र प्रभारी राज कुमार सिंह, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मौके पर उपस्थित मिले। केन्द्र प्रभारी द्वारा प्रस्तुत विवरण के अनुसार दिनांक 28.12.2024 तक कुल खरीद 8103.60 कु0 की खरीद कुल 127 किसानों से की गयी है, जिसके सापेक्ष 7036.80 कु0 का प्रेषण किया गया है तथा 107 किसानों का भुगतान किया जा चुका है तथा केन्द्र पर 426.80 कु0 धान प्रेषण हेतु अवशेष है। खाद्य विभाग मण्डी समिति केन्द्र सदर द्वितीय- यह क्रय केन्द्र खाद्य विभाग द्वारा संचालित है। केन्द्र प्रभारी श्री मोहन लाल कुशवाहा, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मौके पर उपस्थित मिले। केन्द्र प्रभारी द्वारा प्रस्तुत विवरण के अनुसार दिनांक 28.12.2024 तक कुल खरीद 14180.80 कु0 की खरीद कुल 216 किसानों से की गयी है, जिसके सापेक्ष 13260.00 कु0 का प्रेषण किया गया है तथा 201 किसानों का मुगतान किया जा चुका है तथा केन्द्र पर 920.80 कु0 धान प्रेषण हेतु अवशेष है। खाद्य विभाग मण्डी समिति केन्द्र सदर तृतीय ए यह क्रय केन्द्र खाद्य विभाग द्वारा संचालित है। केन्द्र प्रभारी सुरेन्द्र पाल सिंह, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मौके पर उपस्थित मिले। केन्द्र प्रभारी द्वारा प्रस्तुत विवरण के अनुसार दिनांक 28.12.2024 तक कुल खरीद 6196.00 कु0 की खरीद कुल 91 किसानों से की गयी है, जिसके सापेक्ष 5950.00 कु0 का प्रेषण किया गया है तथा 81 किसानों का भुगतान किया जा चुका है तथा केन्द्र पर 246.00 कु0 धान प्रेषण हेतु अवशेष है। खाद्य विभाग मण्डी समिति केन्द्र सदर तृतीय बी0 यह क्रय केन्द्र खाद्य विभाग द्वारा संचालित है। केन्द्र प्रभारी सुरेन्द्र पाल सिंह, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मौके पर उपस्थित मिले। केन्द्र प्रभारी द्वारा प्रस्तुत विवरण के अनुसार दिनांक 28.12.2024 तक कुल खरीद 4157.60 कु0 की खरीद कुल 60 किसानों से की गयी है, जिसके सापेक्ष 3060.00 कु0 का प्रेषण किया गया है तथा 50 किसानों का भुगतान किया जा चुका है तथा केन्द्र पर 1097.60 कु0 धान प्रेषण हेतु अवशेष है। खाद्य विभाग मण्डी समिति केन्द्र सदर चतुर्थ यह क्रय केन्द्र खाद्य विभाग द्वारा संचालित है। केन्द्र प्रभारी नारायण जी दूबे, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मौके पर उपस्थित मिले। केन्द्र प्रभारी द्वारा प्रस्तुत विवरण के अनुसार दिनांक 28.12.2024 तक कुल खरीद 12828.80 कु0 की खरीद कुल 187 किसानों से की गयी है, जिसके सापेक्ष 12409.60 कुप का प्रेषण किया गया है तथा 177 किसानों का भुगतान किया जा चुका है तथा केन्द्र पर 419.20 कु0 धान प्रेषण हेतु अवशेष है। कृषि उत्पान मण्डी समिति द्वितीय के केन्द्र प्रभारी ओम प्रकाश, मण्डी निरीक्षक मौके पर उपस्थित रहें। केन्द्र प्रभारी द्वारा प्रस्तुत विवरण के अनुसार दिनांक 28.12.2024 तक कुल खरीद 5488.00 कु0 की खरीद कुल 91 किसानों से की गयी है, जिसके सापेक्ष 3030.00 कु0 का प्रेषण किया गया है तथा 90 किसानों का भुगतान किया जा चुका है। तथा केन्द्र पर 2458.00 कु0 धान प्रेषण हेतु अवशेष है। एफ0सी0आई0 मण्डी समिति के केन्द्र प्रभारी अनीश पाठक, मण्डी निरीक्षक मौके पर उपस्थित रहें। केन्द्र प्रभारी द्वारा प्रस्तुत विवरण के अनुसार दिनांक 28.12.2024 तक कुल खरीद 1437.00 कु0 की खरीद कुल 30 किसानों से की गयी है, जिसके सापेक्ष 720.00 कु0 का प्रेषण किया गया है तथा 30 किसानों का भुगतान किया जा चुका है।
अपर जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मण्डी परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पायी गयी, जिसके लिए सचिव मण्डी समिति को निर्देशित किया गया कि मण्डी परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने सभी केन्द्र प्रभारीगण को निर्देशित किया गया कि वर्तमान में हो रहे वर्षा के दृष्टिगत केन्द्र पर विशेष प्रबन्ध किए जाय, ताकि क्रय किया हुआ धान किसी भी दशा मे भीगने न पाये।
- Advertisement -

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “