अहरौरा : बेचूबीर धाम आए श्रद्धालु की मौत पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
अहरौरा मिर्जापुर स्थानीय थाना क्षेत्र के बेचूबीर मेले में आए एक श्रद्धालू की सोमवार को दोपहर बाद लगभग चार बजे चौरी से दर्शन कर अपने डेरे पर जाते समय हो गई मौत गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विभागीय कार्यवाई में जुट गई है।
- Advertisement -
क्षेत्राधिकारी आपरेशन मुनेन्द्र पाल सिंह ने बताया की बेचुबीर बाबा के धाम पर 38 वर्षीय हरेंद्र वनवासी पुत्र कन्हई वनवासी निवासी ग्राम मुड़ियारी , थाना भुड़कुड़ा , जनपद गाजीपुर अपने स्वजनो के साथ दर्शन पूजन करने के लिए आया हुआ था और बेचूबीर बाबा की चौरी पर दर्शन पूजन कर अपने डेरे स्थान जहां रुका हुआ था वहां जा रहा था की अचानक गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई है ।
सूचना पर मेले में मौजूद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मेडिकल टीम को बुलाकर चेक कराया गया ।
मेडिकल टीम द्वारा हरेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया । क्षेत्राधिकारी ने बताया की हरेंद्र पहले से बीमार चल रहा था । झाड़ फूंक कराने के लिए मेला में आया था । पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “