भदोही : विधायक जाहिद बेग की बढी मुश्किलें
- भदोही। भदोही विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।
विधायक के आवास पर नाबालिक नौकरानी की आत्महत्या के बाद उनके घर से बरामद एक और नाबालिक लड़की के मामले में एक के बाद पुलिस ने विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए हैं।
पहला मुकदमा जहां बधुआ बाल श्रम सहित अन्य गंभीर धाराओं में श्रम विभाग ने दर्ज कराया है तो वहीं दूसरा मुकदमा खुद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में दर्ज किया है। विधायक पर दर्ज इन दोनों मुकदमे के बाद अब उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है।
- Advertisement -
ज्ञात हो कि पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के भदोही शहर स्थित मालिकाना के आवास के टॉप फ्लोर पर उनके घर में काम करने वाली 17 वर्षीय नाबालिक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस दौरान पुलिस को वहां एक और नाबालिक किशोरी दिखाई पड़ी जो विधायक के घर काम करती थी। श्रम विभाग के साथ पुलिस ने छापेमारी कर अगले दिन उसे नाबालिक लड़की को विधायक के आवास से मुक्त कराया और उसका बयान दर्ज किया। श्रम विभाग और पुलिस के मुताबिक नाबालिक लड़की ने बयान दर्ज कराया है कि विधायक और उनकी पत्नी दोनों नाबालिग लड़कियों को प्रताड़ित करते थे और उनके साथ मारपीट भी किया जाता था।
मृतक नौकरानी मुंबई भगाने के लिए कह रही थी लेकिन बरामद लड़की ने उसका साथ नहीं दिया। बयान दिया कि मृतक नौकरानी को एक हजार रुपए महीने मिलते थे जबकि बरामद नाबालिक को कोई पैसा नहीं दिया जाता था। श्रम विभाग और पुलिस का मानना है कि विधायक दंपति के प्रताड़ित किए जाने से पैदा हुई परिस्थिति के बाद तंग होकर नाबालिक लड़की ने सुसाइड कर लिया।
इस मामले में श्रम विभाग की तहरीर पर पुलिस ने बंधुआ बाल श्रम सहित अन्य गंभीर धाराओं में विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है तो वहीं इसके बाद भदोही कोतवाली के एसआई ने विधायक दंपति पर आत्महत्या के उकसाने के धारा भारतीय न्याय संहिता 108 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि पूरे मामले में कार्यवाही प्रचलित है।
भदोही से राकेश सिंह की रिपोर्ट
” Bhadohi Today MZP News