चिल्ह : CLF की महिलाओं के साथ पर्यावरण पर संगोष्ठी का आयोजन
चिल्ह मिर्जापुर विकास खंड कोन CLF सार्थक प्रेरणा महिला संकुल समिति क्लस्टर चेकसारी में, नेहरू युवा केंद्र मिर्जापुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के द्वारा, एक पेड़ मां के नाम,, संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक मिशन मैनेजर श्री अखिलेश यादव एवं CLF के पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम के संचालक श्री शिव धनी ने बताया कि भारतीय संस्कृति में मां सदैव पूजनीय रही हैं। धरती मां का श्रृंगार और हरियाली का जतन हम सब की सहभागिता है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को सुधारना एवं धरती मां को हरियाली से सजाना है। धरती को उर्वर ,मौसम को खुशनुमा, स्वच्छ पर्यावरण, प्रदूषण रहित हवा, जल स्रोत को बढ़ावा जल जमीन जंगल और जिओ की जतन की जिम्मेदारी हम सब की सहभागिता से पूरी होगी।
- Advertisement -
ग्लोबल वार्मिंग को रोकने और धरती को फिर से बेहतर बनाने के लिए हमें एक पेड़ मां के नाम अभियान में हिस्सेदारी करते हुए पौधे लगाना होगा। परिवार के हर सदस्य को पौधारोपण करने की आवश्यकता है। और इसकी देखभाल एक छोटे बच्चों की तरह करनी होगी। जब यहां पौधा पेड़ बनेगा तो यह प्राण वायु ऑक्सीजन के साथ-साथ फल और हवा में इसके पत्ते मां के आंचल के समान लहराएंगे।
पेड़ों में चिड़ियों का वास होगा और उनकी चह चहाह ट सुनने को मिलेगी। इसे वर्तमान और नई पीढ़ी पेड़ पौधों की महत्व को समझ सकेंगे। आईए हम सब मिलकर के एक पेड़ मां के नाम लगाए। और अपनी पर्यावरण को सुंदर बनाएं। इसी के साथ सभी का धन्यवाद देते हुए शिव धनी यादव पौधा देते हुए पेड़ लगाने की प्रेरणा दी।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
