अलाव जलाने, कम्बल, स्वेटर व डेªस वितरण की मांग को लेकर सपा उतरी सड़क
2027 के विधानसभा चुनाव में जनता इन्हे हटाने का काम करेगी: देवी प्रसाद चौधरी
मिर्जापुर। अलाव जलवाने, कम्बल वितरण करने व स्कूली बच्चों को स्वेटर और डेªस की मांग को लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में मार्च कर कलेक्टेªट पहुंचकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सम्बोधित तीन सूत्रीय मांगपत्र अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह को सौंपा। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने शीतलहर को देखते हुये नगर के अलावा ग्रामीण अंचलों में अलाव जलाने, सदर, लालगंज, मड़िहान, चुनार तहसील क्षेत्र में गरीबों को कम्बल वितरण एवं शीतलहर को देखते हुये स्कूली बच्चों को स्वेटर और डेªस की मांग की और कहा कि जल्द से जल्द व्यवस्था नही की गई तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगी। उन्होने लगे हाथ भाजपा पर हमलावर होते हुये कहा कि गरीब जनता ठंड से ठिठुरने को मजबूर है। कहा कि अपराधियों के हौसले बुलन्द है। हत्या, लूट, अपहरण की घटनायें लगातार बढ़ रही है। लोगों में डर और दहशत का माहौल है। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। इस सरकार में मंहगाई चरम सीमा पर है। आगामी विधानसभा 2027 के चुनाव में जनता इन्हे हटाने का काम करेगी।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव दामोदर प्रसाद मौर्य, झल्लू यादव, सत्यप्रकाश यादव, कौशिक कन्नौजिया, राममिलन यादव, अशोक यादव, मेवालाल प्रजापति, बबलू शुक्ला, सूरज यादव, अरविन्द, प्रमोद कुमार, घनश्याम गौंड़, भोलानाथ यादव, भरतलाल बिन्द, राजेन्द्र यादव, दिलीप यादव, रामजी बिन्द, मनोज चौहान आदि मौजूद रहें।
- Advertisement -
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “