माँ विंध्यवासिनी मंदिर में चैत्र नवरात्र के पूर्व डीआईजी विंध्याचल मंडल राकेश प्रकाश सिंह ने मां विंध्यवासिनी का कराया फुलों से श्रृंगार और चढ़ाया मां को छप्पन भोग
मिर्जापुर, 27 मार्च 2025: माँ विंध्यवासिनी मंदिर में आज एक भव्य श्रृंगार और भोग समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर DIG विंध्याचल श्री राकेश प्रकाश सिंह जी ने माँ विंध्यवासिनी का श्रृंगार करवाया और पूरे मंदिर को माला से सजवाया।
- Advertisement -
इस समारोह में 56 भोग माँ विंध्यवासिनी को लगवाए गए। श्री राकेश प्रकाश सिंह ने माँ विंध्यवासिनी की पूजा-अर्चना की और उनकी कृपा की कामना की।
माँ विंध्यवासिनी की कृपा और आशीर्वाद सभी पर बना रहे, यही कामना है।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma