ड्रमंडगंज। गड़बड़ा धाम में उमड़ा भक्तो का सैलाब।
ड्रमंडगंज। हलिया विकास खंड के गड़बड़ा धाम स्थित शीतला माता मंदिर में सोमवार को भक्तों का सैलाब उमड़ा रहा। भोर मंगला आरती के पश्चात से कड़ाके की ठंड की परवाह किए बगैर आस्था की डोर से बंधे भक्तों ने सेवटी नदी में स्नान किया।
वहां से जल भरकर देवी धाम में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। स्नान के लिए घाट पर भी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान घाट पर महिलाओं को वस्त्र बदलने की व्यवस्था नहीं थी। इससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घंटा घड़ियाल बज रहा था। भक्तों ने देवी धाम में बकरे की बलि देकर शक्ति की उपासना की।भोर से ही लंबी लाइन लगी रही। मेला क्षेत्र में कहीं पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई थी। महिलाओं एवं बच्चों को भारी दिक्कत हुई। सोमवार देर रात मंदिर परिसर में वार्षिक देवी जागरण का आयोजन किया गया था।