ड्रमंडगंज। एस आई पर थप्पड़ से आंख पर मारने का लगाया आरोप, सीएम पोर्टल पर शिकायत
ड्रमंडगंज। क्षेत्र के अमहा मुड़ेल गांव निवासी रामपाल चौरसिया ने ड्रमंडगंज थाने में तैनात एक एसआई पर थप्पड़ से आंख पर मारने का आरोप लगाते हुए सोमवार को सीएम पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
सीएम पोर्टल पर दिए गए प्रार्थना पत्र में रामपाल ने आरोप लगाया कि रतेह चौराहा स्थित घर पर बीते रविवार को रात साढ़े आठ बजे के करीब छोटा भाई नंदकिशोर चौरसिया शराब के नशे में आकर मुझे गाली-गलौज देने लगा। उसे घर जाने के लिए समझाने लगा कि भाई की तेज आवाज सुनकर रतेह चौराहा पर मौजूद एसआई और एक हेड कांस्टेबल मेरी दुकान पर पहुंचे।
- Advertisement -
एस आई ने बिना कुछ पूछे गाली देते हुए मेरे मुंह पर दो थप्पड़ मार दिए जिससे मेरी दाहिनी आंख में चोट आ गई है।एसआई के इस कृत्य से मुझे शारीरिक और मानसिक पीड़ा पहुंची है। रामपाल चौरसिया ने एसआई के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में एसआई कृपाशंकर यादव ने बताया कि दो भाई आपस में झगड़ा किए थे मौके पर पहुंचकर झगड़ा नही करने के लिए समझाया गया था। थप्पड़ से मारने का आरोप ग़लत लगाया जा रहा है।
.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “