मीरजापुर में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का फूंका पुतला
- कल उनके बयान के बाद युवाओं में आक्रोश विरोध स्वरूप पुतला दहन
- सलमान खुर्शीद ने कहा था कि बांग्लादेश की घटना भारत में भी हो सकती है
मीरजापुर। कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद के बयान के बाद मिर्जापुर के युवाओं में आक्रोश नाराज लोगों ने शास्त्रीय सेतु के समीप उनके विरुद्ध जमकर की नजर बड़ी और फूंक दिया उनका पुतला ।
ज्ञात हो कि कल कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने एक बयान में कहा था कि बांग्लादेश की तरह यहां भी घटनाएं हो सकती हैं जिससे मिर्जापुर के युवाओं में काफी आक्रोश है
- Advertisement -
आज पुतला दहन के साथ ही युवा नेता विकास यादव ने कहा कि बांग्लादेश की मानसिकता वाले लोगों की को इस देश में रहने की जरूरत नहीं है शर्म आनी चाहिए कि उनके देश की प्रधानमंत्री यहां पर सरल लिए हुए हैं और जो लोग यहां पर रहकर यहां कर खा रहे हैं वह देश की बुराई कर रहे हैं ऐसी मानसिकता वाले लोग कहीं भी जा सकते हैं यह देश मोदी और योगी जी के नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ रहा है
युवा नेता अमित श्री नेता ने कहा कि सलमान खुर्शीद जिस तरह की अनाप-क्षण बयान बाजी कर रहे हैं अगर होश में नहीं आए तो आज उनका पुतला दहन किया गया है कल वास्तव में उनका दहन कर दिया जाएगा
पुतला दहन के कार्यक्रम में अमित श्री नेत, विकास यादव ,शिव शंकर सोनी, समेत तमाम युवा रहे शामिल
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

