कछवां में होगा प्रसिद्ध शायर वसीम बरेलवी का आगमन
कछवां। आदर्श नगर पंचायत स्थित सांई मंदिर प्रांगण में आगामी सात मार्च को पूर्व विधान परिषद सदस्य व प्रसिद्ध उर्दू शायर वसीम बरेलवी का आगमन हो रहा हैं। जिनका बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन नगर के सांई मंदिर हाल में किया जाएगा। वसीम बरेलवी उर्दू के मशहूर शायर है। उर्दू के मशहूर शायर वसीम बरेलवी अपनी शायरी और गजल के जरिए लाखों दिलों पर राज करते हैं। उर्दू के अदब को उन्होंने अपनी शायरी में बखूबी पिरोया है। कोई भी मुशायरा उनके बगैर पूरा नहीं माना जाता। आगामी सात मार्च को सुबह नौ बजे जोगीपुर स्थित राम जानकी मंदिर से बरेलवी जी का भव्य स्वागत करते हुए नगर भ्रमण कराया जाएगा। जिसके पश्चात सांई मंदिर परिसर में सम्मान किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम की जानकारी पूर्व पुलिस महानिदेशक रामनारायण सिंह ने दिया।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
- Advertisement -
Editing By Manoj Sharma