थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत स्थित अष्टभुजा टोल प्लाजा पर मारपीट की घटना सम्बन्धित वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मारपीट की घटना से सम्बन्धित 05 नफर अभियुक्तों 1.दवेन्द्र सिंह पुत्र अनुज प्रताप सिंह, 2.अमरजीत पुत्र भान सिंह, 3.विजय कुमार सिंह पुत्र रामगरीब सिंह, 4.शिवम सिंह पुत्र अर्जुन सिंह व 5.जिवबोधन पुत्र गंगाराम समस्त निवासीगण अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“