लालगंज : प्याज लदी पिकअप वाहन में पीछे से डीसीएम ने मारी टक्कर, पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा
लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पटेल नगर के पास बीती देर रात ड्रमंडगंज से प्याज लादकर मिर्जापुर जा रही पिकअप वाहन में पीछे से एक डीसीएम ने टक्कर मार दिया जिससे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया संजोग ठीक था कि चालक व खलासी बाल बाल बच गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने डीसीएम को लहंगपुर चौकी पर खड़ा करवाया।
लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित पटेल नगर के पास ड्रमंडगंज से प्याज लादकर मिर्जापुर जा रही पिकअप वाहन में पीछे से एक डीसीएम ने टक्कर मार दिया जिससे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। संयोग ठीक था कि पिकअप वाहन चालक व खलासी बाल बाल बच गए।
पिकअप वाहन चालक पिंटू खान पुत्र स्वर्गीय अशफाक खान उम्र 43 वर्ष निवासी ड्रमंडगंज ने बताया कि बीती रात लगभग 1:00 बजे ड्रमंडगंज से प्याज लादकर जा रहा था कि पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दिया जिससे पिकअप पलट गई। दुर्घटना की जानकारी 112 नंबर पीआरबी को दी गई। मौके पर पहुंची पीआरबी की पुलिस ने डीसीएम को लहंगपुर चौकी पर खड़ा करवाया। रविवार को सुबह बाहन मलिक ने पिकअप को सीधा करवाया।
- Advertisement -
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News