विंध्याचल के इंद्रावती ट्रॉमा सेंटर हॉस्पिटल में बड़ा लापरवाही का मामला।
मिर्जापुर जिले के विंध्याचल में स्थित इंद्रावती अस्पताल में बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है। मरीज को इलाज के बाद सही जानकारी नहीं देने से मरीज की हालत दिन ब दिन बिगड़ती गई। मरीज का दावा है कि हॉस्पिटल में पथरी का इलाज करने के लिए ऑपरेशन किया गया था जिसके बाद पाइप अंदर लगाया गया था पाइप कब निकलना है इसकी कोई जानकारी मरीज या उनके परिजन को मुहैया नहीं करवाई गई। कुछ महीनों बाद मरीज की हालत बिगड़ी गई और अन्य हॉस्पिटल में जब मरीज का एक्सरे हुआ तो उसमें सामने आया कि इलाज के बाद सही समय में पाइप को बाहर नहीं निकाला गया। मरीज का ये भी कहना है कि यहां के डॉक्टरों ने आयुष्यमान कार्ड से ऑपरेशन और दवा की बात कही थी कार्ड भी लिया इसके अलावा भी पैसे लिए गए।
जानकारी पता चलने पर जब डॉक्टर और यहां के मैनेजमेंट से बात की गई तो दोबारा ऑपरेशन करने के लिए बोला जा रहा और पैसे भी मांगे जा रहे थे।
- Advertisement -
यहां के डॉक्टर SK द्विवेदी जी से बात करने पर उन्होंने मामले को तुरंत संज्ञान में लिया और बताया कि मरीज को यूरिन पास के लिए डीजे स्टैंड डाला गया था जो उन्हें बताया गया था कि 21 दिन बाद निकालना है परंतु वह आए और दवा लेकर चले गए शायद उन्हें याद नहीं रहा उसके कारण निकाला नहीं जा सका । आज उन्हें एडमिट कर लिया गया हैफौरन एडमिट कर लिया गया है और सजन से बात करके आयुष्मान कार्ड से उनका इलाज करा दिया जाएगा
सूरज कुमार की रिपोर्ट
” Vindhyachal Today MZP News

