मीरजापुर : सभासद ऋषभ जायसवाल ने नपाध्यक्ष को सौंपा पत्रक,
- सभासद सतीश केसरवानी के पुत्रों पर अभद्रता और नाजायज दबाव बनाने का लगाया आरोप
मीरजापुर नगर पालिका परिषद में इमामगंज वार्ड के सभासद ऋषभ जायसवाल ने नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी को एक पत्रक सौंपा, जिसमें उन्होंने बुंदेलखंडी वार्ड के सभासद सतीश केसरवानी के पुत्रों और पुत्री पर अभद्रता और नाजायज दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये लोग पालिका कार्यालय में जाने पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हैं और गलत टिप्पणी करते हैं, साथ ही विभागाध्यक्षों पर नाजायज दबाव बनाते हैं।
ऋषभ जायसवाल ने बताया कि गुरुवार की रात को भी वार्ड की समस्या को लेकर जब वे नपाध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर पहुंचे, तो सभासद के पुत्र और पुत्री ने अभद्रता की और गाली गलौज पर उतारू हो गए। उन्होंने कहा कि कई बार तमाम सभासदों ने इनके अभद्रता और हस्तक्षेप को लेकर पालिकाध्यक्ष से मौखिक शिकायत की जा चुकी है, लेकिन फिर भी इनके पुत्री और पुत्र पालिका के कार्यों में बाधा पहुंचाते हैं।
- Advertisement -
ऋषभ जायसवाल ने पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी से इन लोगों के द्वारा पालिका के कार्यों में किए जा रहे हस्तक्षेप को रोकने के लिए तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है।


Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“