लालगंज : मिर्जापुर पुलिस ने 25.460 किलो अवैध गांजा के साथ अभियुत को किया गिरफ्तार
- 10 बरामद गांजा का मूल्य 10 लाख बताया जा रहा है
मीरजापुर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
लालगंज थाने के उप निरीक्षक अखिलेश कुमार त्रिवेदी व उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत खेजुरी ओवर ब्रिज के पास से मोटर साइकिल सवार सूरज कुमार मौर्या पुत्र स्व0 ओमकार नाथ मौर्या निवासी नागनार हरैया थाना राबर्टसगंजा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया ।
- Advertisement -
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 25.460 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-181/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को नियमानुसार एमवीएक्ट में सीज किया गया ।
पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध मादक पदार्थ के कारोबारी में हड़कंप मच गया है


मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News