मिर्ज़ापुर में समाजवादी पार्टी की नगर विधानसभा की मासिक समीक्षा बैठक एवं पी डी ए जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन मलाधरपुर ग्राम पंचायत में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विधानसभा अध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में गुलाबचंद यादव मुन्नी ने शिरकत की।
कार्यक्रम में बेरोजगारी, महंगाई, बिजली, पानी जैसी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी हर गांव में जाकर पी डी ए जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों को जोड़ने का काम कर रही है।
- Advertisement -
कार्यक्रम के समापन के बाद, सभी कार्यकर्ताओं ने मलाधरपुर मुसाफिर खाने से गंगा घाट पर जाकर नाव पर साफ-सफाई को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में सत्य प्रकाश यादव, गुलाबचंद यादव मुन्नी, और अन्य कई कार्यकर्ता शामिल थे।


.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma