नरायनपुर : केन्द्रीयित सेवा पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की संगोष्ठी सम्पन्न
नरायनपुर (मिर्जापुर)केन्द्रीयित सेवा पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश काशी प्रभाग की संगोष्ठी रविवार को नरायनपुर स्थित ध्रुवी इण्डेन गैस एजेंसी के सभागार मे आयोजित किया गया।जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने दिनचर्या व रहन सहन के साथ अपनी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा के साथ पुराने वर्ष को विदा करते हुए आने वाले नये वर्ष का स्वागत किया ।मुख्य अतिथि प्रान्तीय अध्यक्ष के एन राय ने अपने विचार ब्यक्त किये।
उन्होने कहाकि 2016 के पूर्व सेवा निवृत लोगो के समस्याओं के निस्तारण के लिये उच्चाधिकारियों से वार्ता किया जा रहा है।पिछला प्रान्तीय अधिवेशन मथुरा मे हुआ था।हर तीन वर्ष मे होने वाली छठवीं प्रान्तीय अधिवेशन वाराणसी मे कराने का प्रयास करुंगा। तथा अगली संगोष्ठी काशी क्षेत्र का सतीष चन्द्र मिश्रा वाराणसी के आवास पर होगी।
संगोष्ठी आयोजक जेपी सिंह ने आगन्तुक अतिथियों का आभार ब्यक्त किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष वंशराज सिंह ने पेंशनर्स की पेंशन व अन्य समस्या के निवारण को लेकर संगठन द्वारा किये गये प्रयास पर विस्तृत चर्चा करते किया।संचालन सेवा निवृत अपर आयुक्त उदय नारायण तिवारी ने करते हुए योग नियम पर चर्चा किया।
इस दौरान अशोक कुमार राय,आर एस मिश्रा,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, पारस नाथ पाल,गोपाल सेठ,सतीष चन्द्र मिश्रा,राधेश्याम चौबे,अनूप मिश्रा,आनंद किशोर यादव,कमला सिह, प्रमोद साहनी,इन्द्रजीत सिंह,विवेक सिंह आदि तमाम लोग उपस्थित रहें।