नरायनपुर : एकल अभियान द्वारा स्वामी विवेकानन्द की जयंती मनाई गई
नरायनपुर(मिर्जापुर) एकल अभियान अंचल चुनारगढ़ के बैनरतले टेडुआ स्थित सिंचाई डाक बंगले पर स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाई गई।मुख्य अतिथि पं राम अधार शास्त्री ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने अमेरिका के शिकागो में सर्व धर्म सम्मेलन में पूरे विश्व में देश का डंका बजाया। स्वामी विवेकानंद ने नारा दिया उठो जागो और तब तक चलते रहो जब तक सफल न हो जाओ।महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलते हुए हमें समाज को समृद्ध और शसक्त बनाने का सदैव प्रयास करते रहना चाहिए। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले दर्रा गांव निवासी कैलाश सिंह को स्वामी विवेकानन्द सम्मान से सम्मानित किया गया।अध्यक्षता आनन्द कुमार आजाद तथा संचालन रामकुमार ने किया।इस दौरान कार्यक्रम संयोजक राजकुमार पटेल,प्रभारी डा राजेश कुमार सिंह,राणा प्रताप सिंह,विजय कुमार सिंह, विरेन्द्र यादव,कृष्ण मुरारी पटेल, अमरजीत सिंह,डा कृष्णा पटेल,दीपू सिंह, प्रशिक्षण प्रमुख मायाशंकर, महेंद्र सिंह, चन्द्रशेखर, संजय,सुमन आशीष,मोनी सोनकर,अनीता देवी,आशा,पूजा यादव, अखिलेश पटेल,नरेंद्र कुमार आदि रहे।
