सूचना : दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
सम्मानित उपभोक्ताओं को अवगत कराना है कि 33/11kv विद्युत उपकेन्द्र विंध्याचल से पोषित 11kv विंध्याचल फीडर के मोहल्ला कांतित मेन रोड पर लटके 11केवी लाइन/एल टी लाइन के जर्जर तार के सुदृढ करने का कार्य आज दिनांक 25-08-24 को किया जाएगा,जिसके कारण दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी l
सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील है कि इस बाधित अवधि के लिए पानी इत्यादि की व्यवस्था पहले से कर लें l उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।
- Advertisement -
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

