चिल्ह मिर्जापुर में “हमारे आंगन हमारे बच्चे” उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
चिल्ह मिर्जापुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिलठी में “हमारे आंगन हमारे बच्चे” उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, प्रधानाध्यापक और मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी बबिता सिंह ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत में एबीएसए सुनील कुमार ने आए हुए तमाम अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि बबिता सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
- Advertisement -
इस अवसर पर एआरपी रमाकांत दुबे ने निपुण भारत और राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति के संदर्भ में विस्तृत व्याख्या की। उन्होंने बताया कि कैसे नई शिक्षा नीति के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सकती है।
इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी अनुपम छटा बिखेरी और तमाम तरह के कार्यक्रम किए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने बच्चों के विकास और शिक्षा के महत्व पर बल दिया।
इस कार्यक्रम में काफी संख्या में शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें एबीएसए कोन सुनील कुमार, एआरपी विवेक कुमार पाठक, प्रधानाध्यापक राम बहादुर यादव, शिक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला, अली हुसैन अंसारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता उपाध्याय, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी कोन इंद्रकला मिश्रा सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma