हमारे आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ब्लॉक संसाधन केंद्र के परिसर में हमारे आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी मझवां श्री बृजेश कुमार राय के नेतृत्व में आयोजीत किया गया,जिसमे विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय और कंपोजिट विद्यालय एवम् आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चे एवम् कार्यकत्रियां तथा कोलोकेटेड विद्यालय के नोडल शिक्षक उपस्थित रहें।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी मझवां श्री संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवम् माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय कछवां के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया ,जिसमे छात्राओं ने सुमधुर स्वरों से विद्या,बुद्धि और ज्ञान की देवी का आह्वाहन किया इस प्रस्तुति से पूरे पंडाल को भक्तिमय बना दिया।संचालक द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाने हेतु गति प्रदान किया । मुख्यअतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।बाल विकास परियोजना से सीडीपीओ महोदया की उपस्थिति में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में ब्लॉक स्तरीय निपुण टीएलएम मेला की प्रदर्शनीय लगाई गई जिसमे विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों से सार्थक एवम् शिक्षण उपयोगी एवम रुचिकर सामग्री का प्रदर्शन किया गया जिसका खंड विकास अधिकारी मझवां द्वारा अवलोकन के पश्चात भूरि भूरि प्रशंसा किया गया और सुझाव दिया गया की शिक्षक अपने शिक्षण कार्य में निम्न टीएलएमओ का उपयोग करे।विकास खंड के समस्त ए आर पी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सहारे भारतीय शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का प्रयास करे।खंड शिक्षा अधिकारी मझवां द्वारा भाषा कौशल और संख्यात्मक समझ पर विशेष ध्यान देते हुए शिक्षकों से आग्रह किया कि शिक्षण कार्य करें जिससे समझ के साथ पढ़ने लिखने और गणितीय कौशल का विकास हो।इस कार्यक्रम में कैंब्रिज स्कूल कछवा के प्रबंधक श्री संजय कुमार सिंह एवम् बी के एस स्कूल कछवां के प्रबंधक का अद्वितीय सहयोग प्रदान किया गया।इस अवसर पर समस्त ए आर पी , जन्मेजय नारायण शर्मा,संतोष सिंह,प्रियदर्शी पार्थसारथी, आशिक इकबाल,सूर्य प्रकाश सिंह ,शशांक सिंह,जय प्रकाश वर्मा, कंचन चौधरी,प्रीति सागर ज्योति वर्मा आदि उपस्थित रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
- Advertisement -
Editing By Manoj Sharma