मिर्जापुर के चिल्ह थाने में थाना दिवस का आयोजन
मिर्जापुर के चिल्ह थाने में थाना दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। इस अवसर पर एडीएम वित्त मिर्जापुर शिव प्रताप शुक्ला ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए।
थाना दिवस के मुख्य बिंदु:
- Advertisement -
- फरियादियों की समस्याएं: एडीएम वित्त ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए।
- राजस्व संबंधी मामले: छह मामले राजस्व संबंधी आए, जिनमें से तीन मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।
- टीम गठित: अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए एडीएम वित्त ने पुलिस और राजस्व विभाग की टीम गठित की।
उपस्थित अधिकारी:
- शिव प्रताप शुक्ला: एडीएम वित्त मिर्जापुर
- वंदना शुक्ला: लेखपाल
- दिव्यांशु श्रीवास्तव: लेखपाल
- सुनील कुमार: चौकी इंचार्ज टढ़वा
- बद्री सरोज: एसआई
- रामकृपाल यादव: एसआई
- कुर्बान अली: एसआई
निस्तारण की कार्रवाई:
- मौके पर निस्तारण: तीन मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।
- निर्देश: एडीएम वित्त ने पुलिस और राजस्व विभाग को अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिए।
इस थाना दिवस के आयोजन से फरियादियों को अपनी समस्याएं रखने का अवसर मिला और प्रशासन ने उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए कार्रवाई की।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “