चिल्ह मिर्जापुर में थाना दिवस का आयोजन हुआ, जहां एसपी सिटी नितेश सिंह और मिर्जापुर तहसीलदार हेमंत कुमार बिंद ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर कुल सात मामले आए, जिनमें सभी राजस्व से संबंधित थे। हालांकि, मौके पर किसी भी मामले का निस्तारण नहीं हो पाया, लेकिन तहसीलदार ने सभी फरियादियों के लिए जांच के लिए लेखपालों की टीम गठित की और मौके पर जाकर समस्याओं का निदान करने का आदेश दिया।
इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पुलिस बल और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे, जिनमें थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह, सब इंस्पेक्टर बद्री सरोज, राम कृपाल यादव, कुर्बान अली, लेखपाल वंदना शुक्ला, महेंद्र नाथ नाग, सुभाष चंद्रा, कानूनगो दुखीराम, कोन राघवेंद्र भारती और महामलपुर शामिल थे।
- Advertisement -
Editing By Manoj Sharma