जिले में आदमखोर भेड़िया का आतंक अब तक 8 मासूम व एक महिला को बना चुका शिकार , चार भेड़िए वन विभाग के पिंजरे में हो चुके कैद
बहराइच… जिले के महसी तहसील के हरदी व खैरीघाट इलाके में आदमखोर भेड़िए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मार्च से लेकर अभी तक इनके हमले में आठ मासूम व एक बुजुर्ग महिला इनका शिकार बन चुकी हैं, इलाके के लोग रात रात भर पहरा दे रहें हैं । इलाके के विधायक खुद बंदूक लेकर ग्रामीणों के साथ प्रभावित ग्रामों में पहरा देते नजर आ रहे हैं ।
जिले के हरदी व खैरीघाट इलाके में स्थित कुलैला, कहारन पुरवा, मक्का पुरवा , दीवान पुरवा , पूरे हिंद सिंह व सिसाइया चूड़ा मणि समेत करीब 32 ग्रामों में बीते डेढ़ माह से आदमखोर भेड़िए का आतंक मचा हुआ है। इनके हमले में आठ मासूम व एक महिला की मौत हो गई है । वन विभाग की नौ टीमें व करीब दो सौ कर्मी आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए लगातार कांबिंग कर रहें हैं । ड्रोन से भेड़ियों की तलाश की जा रही है । लोगों को साउंड सिस्टम के माध्यम से सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है ।
- Advertisement -
भेड़ियों के आतंक का इतना खौफ है की ग्रामीण रात रात भर पहरा दे रहें हैं , स्थानीय भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी बंदूक लेकर कांबिंग करते नजर आ रहे हैं ।