मीरजापुर के तिवरानी टोला में हुआ माँ काली जयंती पर श्रृंगार देवी जागरण भी हुआ आयोजन l
मीरजापुर के तिवरीनी टोला में माँ काली का हुआ श्रृंगार व देवी जागरण का आयोजन किया गया अमरनाथ शुक्ला ग्रुप द्वारा देवी जागरण किया गया ग्रुप में गायक भानु सिंह, श्रीमती सैला श्रीवास्तव, सोनू पाठक, जागरण में गणेश बंदना, से भजन शुरू हुआ, कलाकारों ने एक से एक भजन गाया,

कार्यक्रम के आयोजक अखिलेश अग्रहरी रहे l मुख्य अतिथि मनोज श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वालित करके जागरण की शुरुआत किया, सभासद दुर्गा यादव,भी उपस्थित रहे कार्यक्रम में आए सभी अतिथि को आयोजक ने माँ की चुनरी पहनाकर स्वागत किया और सभी का आभार ब्यक्त किया l
- Advertisement -
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “

