सोनभद्र । नहर में डुबने से नव युवक की हुई मौत, घर में मचा कोहराम
सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अदलगंज टोला कोटिया बलुई बंधी के सलखन नहर में डुबने से एक नव युवक की मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार मोनू 20 वर्ष पुत्र स्व.गोविंद निवासी अदलगंज टोला कोटिया शनिवार रात में नहर में मछली मारने गया था। जो सुबह रविवार को राहगीरों द्वारा नहर में शव उतराया हुआ देखा गया तो इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा डायल 112 पुलिस को सूचना देने के पश्चात मौके पर पहुंची चोपन पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। जिसकी जानकारी परिजनो को होने पर घर में कोहराम मच गया।
- Advertisement -
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “

