विंध्याचल गंगा किनारे सवारी को लेकर दो नाविक आपस में भिड़े
- नाविक द्वारा गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
- नंबर लगाने के बावजूद दूसरे नाविक द्वारा सवारी को बैठा कर ले जाने से नाराज हुआ नाविक
- नाविक को पुलिस का भी भय नहीं, पुलिस बुलाने की देता रहा धमकी
मिर्ज़ापुर। एक तरफ गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा हैं वहीं दूसरी तरफ धर्म स्थान विंध्याचल में गंगा घाट पर सवारी को लेकर दो नाविकों ने आपस में उस वक्त भिड़ ,गए जब दर्शन पूजन करने आए श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे थे ।
उसी दौरान नाविक गाली गलौज करने लगे, गाली गलौज यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं , वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं कि श्रद्धालुओं को गंगा नदी में घूमने के लिए नाविक अपनी अपनी नाव नंबर से चलाते हैं, लेकिन कम पैसा लेकर यात्रियों को घूमने एक नाविक लेकर चला गया इसी दौरान जो नाविक का नंबर था, गाली गुप्ता का बौछार कर दिया इस दौरान यात्री गंगा स्नान कर रहे थे जबकि विंध्याचल पुलिस का कोई भय नहीं दिखा यहां तक की नाविक पुलिस तक बुलाने को लिए ललकारता रहा। घाट पर मौजूद लोगों ने अपनी समझदारी दिखाते हुए शांत रहें।
- Advertisement -
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“