Vindhyachal News : आज से शुरू हो गया है गुप्त नवरात्र मंदिरों में भारी भीड़
सर्वमंगलमांगल्ये शिवे सवार्थसाधिके ॥
शरण्ये त्रयंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते ॥
मीरजापुर। विंध्याचल स्थित जगत जननी मां विंध्यवासिनी के मंदिर में गुप्त नवरात्रि के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक पंडित रत्नाकर मित्र ने भी मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन का जनकल्याण और भक्तों के सुख समृद्धि की कामना की ।
- Advertisement -
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“