कछवां। नौकरी के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को सुनहरा मौका, हो रहा सीधी भर्ती
- संविदा पर नौकरी के लिए सीधी भर्ती का आयोजन
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में मंगलवार को बेरोजगारों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) एवं पायलट के पदों पर निजी संस्था द्वारा निशुल्क सीधी भर्ती हेतु कैंप लगाया गया।
कार्यक्रम के आयोजक, विद्यालय प्रबंधक व समाजसेवी हरिमोहन सिंह उर्फ टप्पू बाबू ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके पश्चात मौजूद अभ्यर्थियों ने दस्तावेज के साथ पंजीकरण कराया। इस दौरान आयोजक ने बताया कि एक निजी कंपनी के माध्यम से क्षेत्र के रोजगारविहिन युवक युवतियों को नौकरी दिलाने का प्रयास कर रहा हूं। पिछले कई वर्षों से अनवरत प्रयास करते हुए इस तरह का आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त होता आ रहा है।
- Advertisement -
मेरा प्रयास है कि मेरे क्षेत्र के जो बेरोजगार लोग हैं, उन्हें रोजगार मिले। इसलिए तरह-तरह का आयोजन किया जाता है। वही आयोजन 26 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक चलेगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के 108 व 102 एम्बुलेंस के चालक, ईएमटी, एएनएम, वार्ड बॉय के लिए निजी संस्था द्वारा संविदा पर सीधी भर्ती कराया जा रहा है।
सबसे अच्छी खूबी बताते हुये कहा कि जो अभ्यर्थी जिस क्षेत्र से रहेंगे उन्हें, उनके गृह जनपद में ही नौकरी मिलेगी। घर से करीब 20 से 30 किलोमीटर के दायरे में ही नौकरी मिलेगी।
जिससे कि वह आएदिन अपना कार्य पूरा करने के बाद अपने निज निवास स्थान पर ससमय पहुंचे सके। भर्ती प्रक्रिया को लेकर बताया कि सभी दस्तावेजों का आंकलन करके रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सीधी भर्ती कराया जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई सोर्स या अनर्गल चीजें नहीं चलेगी।
