सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित हुआ फ्रेशर्स पार्टी
सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार देर शाम को फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया।कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर जी.एस तोमर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कॉलेज की समन्वयक उपाध्यक्ष एस. जी.सी. ए. श्रीमती कल्पना सिंह के नेतृत्व में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम का आगाज राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र तथा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मिर्जापुर के नव प्रवेशित छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया और गर्मजोशी से स्वागत किया। । तथा कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का बड़ा योगदान रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रैंप वॉक ने इस आयोजन को यादगार बना दिया, जहां निर्णायक मंडल में विवेक देव पांडेय, भावना त्रिवेदी, दीप्ति चौबे, दिलीप कुमार यादव और सोनू सिंह शामिल थे। सोनभद्र में मिस फ्रेशर का खिताब शिखा मिश्रा कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग से और मिस्टर फ्रेशर का खिताब विद्युत अभियन्त्रण से अमन मधेशिया को मिला, जबकि मिर्जापुर में सूचना प्रौद्योगिकी से अदिति यादव और मोहम्मद शाहिल ने यह खिताब जीता।
- Advertisement -
इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. हिमांशु कटियार, डॉ. विकास तिवारी और अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डी.के. त्रिपाठी और कुलसचिव डॉ. अमोद तिवारी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया, और कार्यक्रम की समन्वयक कल्पना सिंह ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “