अपना दल एस : मिर्ज़ापुर नगर विधानसभा की मासिक समीक्षा बैठक
मिर्ज़ापुर नगर विधानसभा की मासिक समीक्षा बैठक नगर विधानसभा अपना दल एस के नगर विधान सभा अध्यक्ष उमा शंकर सोनी के अध्यक्षता में व्यंजनम रेस्तोरेंट रमईपट्टी में आयोजित बैठक की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव श्री आनंद सिंह पटेल जी और विशिष्ट अतिथि विधानसभा अभिभावक एवं का. महिला मंच जिलाध्यक्ष श्रीमती नमिता केशरवानी जी उपस्थित रहे।
बैठक के एजेंडे में पिछली कारवाही की पुष्टि, नगर विधानसभा संगठन के नए स्वरूप पर विचार-विमर्श, और नगर विधानसभा की बैठक जोनवार कराने पर चर्चा शामिल थी। इसके अलावा, माननीय मुख्य अतिथि के आदेशानुसार अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।
- Advertisement -
बैठक में के. जोन अध्यक्ष कोन श्री रतन सिंह जी, के. नगर जोन अध्यक्ष श्री रतन जायसवाल जी, का. जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच आरिफ अली मन्सूरी जी, और सेक्टर अध्यक्ष सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “