बकाया रूपए मांगने पर बिरयानी दुकानदार के साथ की मारपीट, दुकानदार ने तहरीर देकर कार्रवाई की लगाई गुहार
ड्रमंडगंज क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में नेशनल हाईवे के किनारे बिरयानी की दुकान चला रहे रामपुर जिला निवासी मुकेश कुमार ने बकाया रूपए मांगने पर मारपीट करने व सोने की चैन छीनने का आरोप लगाते हुए बुधवार को थाने में चार लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।दी गई तहरीर में दुकानदार ने आरोप लगाया कि लालगंज थाना क्षेत्र के नैड़ी कठारी निवासी युवक नैड़ी कठारी स्थित एक निजी अस्पताल के डाक्टर और उसके साथ आए दो लोग मंगलवार की रात चार पहिया गाड़ी से आए। सभी लोग शराब के नशे में थे। चारों लोग मुझे काउंटर से घसीटते हुए मारपीट की साथ में आए दो लोग मेरे गले से सोने की चेन खींचकर कांउटर गिराते हुए भाग निकले। दुकानदार ने आरोप लगाया कि बीते सोमवार की शाम यह लोग दुकान पर आए थे पिछला बकाया 955 रूपए मांगने लगा तो सभी लोग गाली गलौज व धमकी देते हुए चले गए थे। पीड़ित दुकानदार ने दो नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि दुकानदार की तहरीर पर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।