मीरजापुर में कांग्रेस की बड़ी बैठक, 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा
मीरजापुर में आगामी 18 दिसंबर को प्रदेश के विधानसभा का घेराव किया जाएगा, जिसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और राष्ट्रीय महासचिव अभिनाश पाण्डेय करेंगे। यह घेराव जंगल राज, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम की तैयारी हेतु आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मिशन कंपाउंड में एक सभा आयोजित की गई, जिसमें जनपद के कांग्रेस जनों और आम जनता से अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में 18 दिसंबर को लखनऊ चलकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
- Advertisement -
इस सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा और प्रदेश सचिव बिजेंद्र मिश्रा के आवाहन पर कांग्रेस जनों की बैठक की गई, जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में लखनऊ पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक, जिला उपाध्यक्ष कमलेश दुबे, मनीष दुबे, सुधाकर चमार, शिव शंकर चौबे, रमेश प्रजापति, जनार्दन पाठक, द्वारिका प्रसाद पाल, शिवराज दुबे, विजय दुबे, राजधार दुबे, अशोक गुप्ता, विधि सिंह, संदीप तिवारी, मोहित मिश्रा, मोहित दुबे, अर्चना चौबे, शेषधर दुबे, रवि तिवारी और शिवराज दुबे शामिल थे।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “