रेलवे द्वारा चुनार स्थित पिरल्लीपुर रेलवे क्रॉसिंग बंद किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने मिर्जापुर जिला अधिकारी को सौपा ज्ञापन
ग्राम पिरल्लीपुर परगना हवेली तहसील चुनार जनपद मिर्जापुर में विशेष रेल परियोजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय तीसरी रेल लाइन दोहरी करण भारत सरकार रेल मंत्रालय द्वारा ग्राम सभा के लगभग 1000 आबादी वाले ग्राम वासियों के आने जाने वाले सार्वजनिक सड़क रास्ता तारकोल से बना ठेकेदारों और कर्मचारियों द्वारा मिट्टी डालकर रास्ते को बंद कर पत्थर से घेराबंदी किए जाने के संबंध में
ग्रामीण ने मिर्जापुर जिला अधिकारी से रास्ता खोले जाने की गुहार लगाने के लिए मिर्जापुर कलेक्ट्रेट परिसर में ज्ञापन सौंपने पहुंचे
कई वर्षो से सार्वजनिक रास्ता होने स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल एंड डिग्री कॉलेज इत्यादि जगहों पर आने जाने के लिए तारकोल से सड़क बना हुआ था जिस पर लोग कई वर्षों से आवागमन करते रहे वही एकमात्र सड़क है इसके अलावा कोई भी रास्ता नहीं है इस गांव से सत जर्गन नदी ही एक बार का पानी आने पर हम लोगों के परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसी रास्ते से लोग का दवा इलाज इत्यादि कराने जाते हैं परंतु मौके पर तीसरी रेल दोहरी कारण रेल मंत्रालय के ठेकेदारों कर्मचारी के द्वारा सड़क पर मिट्टी डालकर पत्रों से घर बंदी कर दिया गया रास्ते को रोकने की फिराक में पड़े हैं बताओ जिलाधिकारी से निवेदन है कि हम ग्राम वासियों को कोई दूसरा रास्ता नहीं है जिससे हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है अतः जिलाधिकारी से निवेदन है कि हम सभी के लिए रास्ता खुलवाए l कलेक्ट में प्रदर्शन करने वाले मेवा लाल यादव, सिद्धनाथ, बोले नाथ, प्रेम नाथ,दिनेश यादव,बालकिशन, श्याम सुंदर, राम सिंह,अमरनाथ यादव, विजयी, भोला, राजेंद्र यादव, बाबूलाल,राजाराम,मुन्ना,रामदेव, गोविंद, राजेश सिंह, सिद्धू, बनारसी, नौरंगी,अनीता, धनदेही,मालती, चिरौंजी, आदि बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण प्रदर्शन करने और जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे थे l

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “