लालगंज : विद्युत करंट की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही अधेड़ की हुई दर्दनाक मौत
लालगंज, मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के मतवार चौकी अंतर्गत मझिगवां गांव में मंगलवार की सुबह बिजली के करंट की चपेट में आने नदौली करौदी थाना लालगंज निवासी 53 वर्षीय देव शंकर उर्फ़ सुग्गा लाल दुबे पुत्र सरजू दुबे की मौत हो गई।
दो दिन पूर्व मतवार चौकी क्षेत्र स्थित अपनी जमीन की देखभाल करने हेतु आए हुए थे सोमवार की रात मझिगवां स्थित कुंज बिहारी पाल के घर रुकें हुए थे मंगलवार की सुबह चारपाई पर लेटे हुए थे
- Advertisement -
अचानक ट्रासंफर धू धू कर जलने लगा जिससे पूरे घर में बिजली का करंट दौड़ गया घर के सामने लगे टीन सेट में लगे लोहे के पाईप में करंट प्रवाहित होने लगा जिसके स्पर्श में आ जाने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई
जिसकी सूचना फोन के माध्यम से परिजनों को दी गई आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंच रहे है मृतक के दो लड़की और तीन लड़का है दोनों लड़कियों की और एक लड़के की शादी हो चुकी है दो लड़के अभी अविवाहित है
मृतक अत्यंत गरीब किसान था किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण करता था गार्जियन की मौत हो जाने से परिजनों के ऊपर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा उर्मिला देवी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है पुलिस को भी सूचना दे दी गई है
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र सिंह व चौकी इंचार्ज मतवार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है
उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र सिंह ने बताया कि बिजली की चपेट में आने से 53 वर्षीय अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“