कछवां। जलाभिषेक करने शिवद्वार के लिए कांवरियों का जत्था हुआ रवाना
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र से शनिवार को कांवरियों का जत्था शिवद्वार के लिए रवाना हुआ। वही कांवरिया संघ कछवां बाजार के बैनर तले दर्जनों की संख्या में कांवरियों ने हर हर महादेव व बोलबम के नारों के साथ शिवद्वार के लिए रवाना हुए।
आयोजक दिनेश केशरी के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जलाभिषेक के लिए कांवरियों की टीम रवाना हुई। आयोजक द्वारा बताया गया कि हर वर्ष सावन के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक करने का टीम द्वारा संकल्प लिया गया है।
- Advertisement -
जिसको लेकर शनिवार को कांवरियों का जत्था रामजानकी मंदिर, खप्पर बाबा, दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर व पटनदेवी माता का दर्शन पूजन करने के बाद बरियाघाट मिर्जापुर के लिए रवाना हुआ।
कांवरियों द्वारा शनिवार की शाम को ही बरियाघाट से कांवड़ में जल भरकर यात्रा की शुरुआत किया गया। यात्रा के दौरान पहली रात विंढमफाल, मड़िहान तहसील पर तो रविवार को संतनगर, कलवारी, धुरकर नदी होते हुए दूसरी रात घोरावल रुकेंगे फिर अगले दिन सोमवार को बाबा शिवद्वार के धाम पहुंचकर बाबा के दरबार में जलाभिषेक करेंगे।
उसके बाद पुनः अपने घर की ओर रवाना हो जाएंगे। इस अवसर पर अंजनी गुप्ता, संतोष मौर्या, आशीष यादव, परमेश्वर जायसवाल, लल्ला सेठ, शुभम रस्तोगी, विकास मोदनवाल समेत दर्जनों की संख्या में कांवरियों की टीम शामिल रही।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “