सोनभद्र : अधिशाषी अधिकारी को समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन ज्ञापन सौप ,समस्याओं के निस्तारण की करेगा मांग
सोनभद्र। समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई । इस यह निर्णय लिया गया कि नगर पालिका परिषद सोनभद्र के विस्तारित क्षेत्र में साफ – सफाई , पेयजल की समस्या और जल निकासी को लेकर अधिशाषी अधिकारी को अवगत कराया जाय ताकि जल जमाव से बरसात के दिनों में होने वाली बीमारियों से लोगो को बचाया जा सके।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुमताज अली ने कहा कि नगरपालिका सोनभद्र का विस्तार होने के कारण विस्तारित क्षेत्र की नाली, रास्ते काफी दयनिय स्थित में है साथ ही नगर में जल निकासी की पूर्ण रूपेण व्यवस्था न होने के कारण नगर की मुख्य सड़क और गली में बरसात का पानी जमा हुआ है जिससे कि बीमारी फैलने का डर लोगो मे बना हुआ है।
बैठक में चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि अधिशाषी अधिकारी से मिलकर जटील समस्या से अवगत करते हुए समाधान कराया जाय। इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त को कार्यालय पर सुबह 8 बजे झण्डा रोहण किया जाएगा।
बैठक में जिला महासचिव अमान खान, रमाशंकर निषाद जिला उपाध्यक्ष, मुन्ना सिंह, रामराज पासवान, राजू अग्रहरी नगर उपाध्यक्ष सोनभद्र नगर, अफजल अली नगर सचिव सोनभद्र नगर आदि लोग मौजूद रहे।
- Advertisement -
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“