मड़िहान : गांव में फैली डायरिया पांच की हालत बिगड़ी,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डाला डेरा
क्षेत्र के कूड़ी गांव में डायरिया की चपेट में आने से बच्चों सहित पांच की हालत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव मे पंहुचकर डायरिया से बचाव के लिए दवा वितरण किया लोगों को साफ सफाई रखने के लिए कहा
क्षेत्र में बारिश होने से भूजल दुषित हो गया है जिससे हैंडपंप व अन्य स्रोतों से निकलने वाला दूषित पेयजल पीकर लोग डायरिया का शिकार हो रहे हैं।रविवार की रात व सोमवार की सुबह डायरिया से पीड़ित कूड़ी गांव की 22 वर्षीय गौरी,35 वर्षीय विमला देवी,15 वर्षीय ज्योति,12 वर्षीय आंशिक,5 वर्षीय नैना तथा तीन वर्षीय प्रिंस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया शनिवार को डायरिया की चपेट में आने से कूड़ी गांव में 23 वर्षीय प्रशांत की मौत हो गयी थी
- Advertisement -
डायरिया फैलने की सूचना पर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ की टीम गांव में पंहुचकर डायरिया से पीड़ित मरीजों का इलाज किया व ग्रामीणों को दवा वितरण कर स्वच्छ व साफ उबाल कर पानी पीने ओआरएस का घोल पिने के साथ घर के आस-पास साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया
इस संबंध में राजगढ़ प्रभारी निरीक्षक डॉ पवन कुमार कश्यप ने बताया कि कुड़ी गांव में डायरिया फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेज कर दवा इलाज कराया गया डायरिया से पीड़ित लोगों की हालत गंभीर है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “