कछवां। रथयात्रा देखने उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, भक्तों ने किया रथ पर पुष्पवर्षा
रथ को खिंचने के लिए मची रही भक्तों की होड़
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार को ऐतिहासिक व पौराणिक पर्व श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा का पर्व सकुशल संपन्न हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शंकरलाल बृजेश कुमार के नेतृत्व में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रथयात्रा निकाला गया। इस दौरान भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी रही।
- Advertisement -
वही रथ को खिंचने के लिए भक्तों में होड़ भी मचा रहा। ऐतिहासिक व पौराणिक पर्व श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नगर में मनाया जाता है।
जिसे देखने के लिए दूर दराज से आएं भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। इस दौरान लगे मेले मे जलेबी का भी अलग महत्व है जिसको ग्रहण कर भक्तगण खूब लुत्फ उठाते है।

रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ जी, माता सुभद्रा जी व बलभद्र जी
वही शंकरलाल बृजेश कुमार के द्वारा नगर के मंगरवारी वार्ड में स्थित श्री रामजानकी मंदिर से रथ पर भगवान जगन्नाथ जी, बहन सुभद्रा जी व बलदाऊ जी को विराजमान कर रथ को कस्बा चौकी, साई मंदिर, प्राथमिक विद्यालय, थाना तिराहे तक ले जाया गया।
जहां से पुनः वापस लौटकर मुख्य बाजार, इंडियन बैंक तिराहा से होते हुए हनुमत बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप बुच्चुन साव के शिवाला परिसर में स्थित मंदिर में विराजमान वीर बजरंग बली हनुमान जी व प्रभु श्रीराम व भगवान जगन्नाथ जी को मिलाप कराया गया।
जिसके पश्चात रथ को पुनः वापस श्री रामजानकी मंदिर पर पहुंचाकर रथायात्रा के पर्व कार्यक्रम का समापन कर दिया गया और लोगों में प्रसाद का वितरण भी किया गया।

भगवान जगन्नाथ जी के रथ के आगे ढ़ोल तासा व डीजे की धुन पर भक्तगण नाचते झूमते नजर आएं। इस दौरान नगरवासियों द्वारा रथ को जगह जगह रोककर भव्य पूजन अर्चन भी किया गया और रथ पर पुष्प वर्षा भी किया गया। रथ को आकर्षित फूल मालाओं से सजा धजाकर भव्य रथयात्रा निकाला गया।
इस दौरान जय श्री राम व हर हर महादेव के नारा से पूरा क्षेत्र चहुंओर गुंजायमान रहा। सुरक्षा के दृष्टिगत थानाप्रभारी त्रिवेणी लाल सेन भी अपने दलबल के साथ तैनात रहे।
वही उमर ओमर वैश्य महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा देवी ने विधिवत पूजन अर्चन व रथ खिंचकर श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीएम सदर आशाराम वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद गुप्ता, पूर्व चेयरमैन अजय उपाध्याय, राजन केशरी, तरुन राय, लक्ष्मीकांत गुप्ता, राधेश्याम उमर, प्रदीप सिंह, विकास गुप्ता, शीतल गुप्ता, शिवकांत गुप्ता, अजय सेठ समेत भारी संख्या में भक्तगण शामिल रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “