चोरी का खुलासा करने के लिए सीएम पोर्टल पर गुहार
ड्रमंडगंज के गलरा गांव निवासी मनकामना प्रसाद मिश्र ने मंगलवार को सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर पांच माह पूर्व घर में हुई चोरी का खुलासा किए जाने की मांग की है। बताया गया है कि बीते 17 जुलाई की देर रात बड़े पिता कृष्ण दत्त मिश्र के मकान में अज्ञात चोरों ने घर के भीतर रखे बाक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब बीस लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात उठा ले गए।
पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की, लेकिन पांच महीने बीत जाने के बाद भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका है। मनकामना प्रसाद मिश्र ने जल्द से चोरी का खुलासा किए जाने की मांग की है और पुलिस की निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की जरूरत बताई है।