गरीबों के साथ अन्याय: मिर्जापुर के कोटेदार की दबंगई से पीड़ित ग्रामवासी
मिर्जापुर दबंग कोटेदार द्वारा गांव के कोटेदार द्वारा प्रत्येक कार्ड धारक को कम खाद्यान्न वितरण करने के विरोध करने पर जान से मारवाने की कार्ड ननिरस्त करने की धमकी देने के संबंध में l
संविदा निवेदन है कि प्राप्तीकरण ग्राम बरौंधा मलिन बस्ती पोस्ट सदर जनपद मिर्जापुर के स्थाई निवासी है प्रार्थिकरण कोटेदार राजेश तिवारी के दबंगई से काफी अज़ीज़ है कोटेदार गांव के प्रतीक राशन कार्ड धारकों को एक यूनिट दो यूनिट गल्ला कम वितरण करते हैं गांव के बहुत से लोगों का राशन कार्ड अपने पास कब्जा करके रखा है अंगूठा हर महीने लगता कर पूरा गाल नहीं देता है जो की ग्रामवासी विरोध करते हैं उनसे ज्यादा परेशान करता है जो ज्यादा विरोध करता है उसका राशन कार्ड निरस्त करवा देता है कोटेदार के दबंगई के कारण कोई उसके खिलाफ शिकायत नहीं कर पा रहा है शिकायत करने में विरोध करने पर गांव वालों को गुंडो से मरवा देता है राशन कार्ड पर नाम जोड़कर भी काम नहीं करता जिसका नाम राशन कार्ड के दर्ज भी है वह कहकर की 15 साल के नीचे वालों का गल्ला नहीं मिलेगा यही वजह है कि प्रार्थी गढ़ कमजोर वर्ग छोटे बिरादरी से ताल्लुक रखता है कोटेदार से हम लोग परेशान हैं तथा पूरा गाल भी नहीं दे रहा है गांव के पीड़ित लोग अजीज आकर आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देने को बिवस है जिलाधिकारी से निवेदन है कि हम गरीब लोगों की समस्या का तत्काल निस्तारण हो
- Advertisement -

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “