कछवां। बेटे के शादी का कार्ड बांटने गये पिता की सड़क दुर्घटना में मौत
कछवां। आदर्श नगर पंचायत स्थित तेगबहादुर वार्ड निवासी कमलेश रावत उर्फ पप्पू रावत पुत्र स्वर्गीय माता प्रसाद की शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गया।
जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों समेत नगर क्षेत्र में कोहराम मच गया। वही बताया गया कि आगामी 16 अप्रैल 2025 को उनके बेटे का शादी था जिसका कार्ड लेकर मोटरसाइकिल से शनिवार को रेणुकूट सोनभद्र गये हुए थे।
- Advertisement -
जहां से वापस लौटते समय चुनार थाना क्षेत्र स्थित परमहंस होटल के समीप पिकअप वाहन से टक्कर हो गया। जिसमें बाइक सवार कमलेश उर्फ पप्पू रावत की मौके पर ही मौत हो गया। सूचना पर पहुंची चुनार पुलिस ने कमलेश रावत के पास मौजूद शादी कार्ड से शिनाख्त कर कछवां पुलिस को सूचित किया और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
इधर कछवां पुलिस ने तेगबहादुर वार्ड सभासद से मृतक की पुष्टि कर परिजनों को सूचना दिया। जिसकी खबर मिलते ही परिजनों समेत क्षेत्र में कोहराम मच गया। वही कमलेश रावत को दो पुत्र और दो पुत्रियां थी। कमलेश पान बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। दोनों पुत्रियों का शादी कर चुके थे।
उनका बड़ा पुत्र नौकरी कर परिवार के भरण पोषण में हाथ बंटाता था और छोटा पुत्र पढ़ाई करता है। बड़े पुत्र की आगामी 16 अप्रैल को अयोध्या शादी होना तय हुआ था। वही शादी के बारात उठने से पहले पिता की अर्थी उठने से क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया है।
पत्नी और बच्चों का भी रो रोकर बुरा हाल हो गया है। चुनार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा रविवार को मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया। जिसके पश्चात क्षेत्र के बरैनी गंगा घाट किनारे शव का अंतिम संस्कार किया गया।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma